पार्थिव पटेल बतौर कोचिंग स्टाफ़ जुड़ेंगे गुजरात टाइटन्स के साथ

पार्थिव पटेल बतौर कोचिंग स्टाफ़ जुड़ेंगे गुजरात टाइटन्स के साथ

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल बतौर कोचिंग स्टाफ़ गुजरात टाइटन्स (जीटी) के साथ जुड़ने जा रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो को जानकारी मिली है कि आशीष नेहरा के नेतृत्व वाली कोचिंग टीम में पार्थिव कई भूमिका निभाएंगे जिसमें सहायक कोच के साथ-साथ वह टैलेंट स्काउट भी रहेंगे।

2020 में संन्यास लेने के बाद पार्थिव पहली बार आईपीएल में कोचिंग करते नज़र आएंगे। इससे पहले 2023 तक पार्थिव तीन सीज़न तक टैलेंट स्काउट रह चुके हैं, हालांकि 2023 में आईएलटी20 के पहले सीज़न में वह एमआई एमिरेट्स के बल्लेबाज़ी सलाहकार भी रहे हैं। संयोग ये है कि एक और पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में कोचिंग करते नज़र आएंगे।

39 वर्षीय पार्थिव 2008 से लेकर 2019 के बीच आईपीएल की छह अलग-अलग फ़्रैंचाइज़ी के साथ खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम तीन ख़िताबी जीत भी है। 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दो बार मुंबई इंडियंस (एमआई) के साथ 2015 और 2017 में वह चैंपियन टीम का हिस्सा थे। आईपीएल के 139 मैचों में पार्थिव ने 120 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 2848 रन बनाए हैं, वह ज़्यादातर बतौर सलामी बल्लेबाज़ खेला करते थे।

जीटी जो लगतार दो बार फ़ाइनल में पहुंचने के बाद (2022 में विजेता), पिछली बार 2024 में सातवें पायदान पर थी – इस टीम के साथ पार्थिव का जुड़ना निर्णायक साबित हो सकता है। जीटी के कोचिंग स्टाफ़ में नेहरा (प्रमुख कोच), विक्रम सोलंकी (क्रिकेट निदेशक) और आशीष कपूर (सहायक कोच) शामिल हैं। पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज गैरी कर्स्टन भी 2022 से 2024 तक जीटी के कोचिंग स्टाफ़ में शामिल थे लेकिन पाकिस्तान के सीमित ओवर कोच बनने के बाद उन्होंने जीटी को अलविदा कह दिया था।

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine