परिणीति चोपड़ा ने गाया अपने नाना का पसंदीदा सॉन्ग 'आज जाने की जिद ना करो'


मुंबई, 2 फरवरी (आईएएनएस)। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने नाना का पसंदीदा गाना ‘आज जाने की जिद ना करो’ गाते हुए अपने पहले लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस की एक झलक साझा की।

25 जनवरी को परिणीति ने अपने सिंगिंग डेब्यू की घोषणा की थी। उन्होंने हाल ही में मुंबई फेस्टिवल 2024 में परफॉर्म किया था और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर म्यूजिकल नाइट का बिहाइंड-द-सीन शेयर किया।

नए वीडियो में ‘इश्कजादे’ की एक्ट्रेस को ‘आज जाने की जिद ना करो’ गाते हुए देखा जा सकता है। उर्दू गजल, ‘आज जाने की जिद ना करो’ मूल रूप से फरीदा खानम द्वारा गाया गया है।

वीडियो शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, ”मेरे नाना का पसंदीदा गाना’।

5.6 मिलियन व्यूज पाने वाले रील वीडियो को नेटिजन्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

कुछ फैंस ने परिणीति के प्रयासों की सराहना की और लिखा: “आपको यह गाते हुए सुनना अच्छा लगा”, “आपने कमाल कर दिया”, और “जादुई आवाज”।

ज्यादातर यूजर्स ने ‘केसरी’ फेम एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए कहा, “आज गाने की जिद ना करो”

एक फैन ने कहा: “आपको किसने कहा कि आप गा सकती है”, दूसरे ने कहा: “कृपया गाना बंद करो। अब मेरे कानों से खून बह रहा है।”

परिणीति ने इससे पहले देशभक्ति सॉन्ग ‘तेरी मिट्टी’ का फीमेल वर्जन गाया, जिसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है और अर्को ने कंपोज किया है। यह गाना 2019 की वॉर फिल्म ‘केसरी’ का है, जिसमें अक्षय कुमार और परिणीति ने काम किया था।

35 वर्षीय एक्ट्रेस की डिस्कोग्राफी में अनप्लग्ड ट्रैक ‘मतलबी यारियां’ भी है। यह गाना मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ का है। इसमें परिणीति, अविनाश तिवारी और अदिति राव हैदरी हैं।

सितंबर 2023 में ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा से शादी करने वाली एक्ट्रेस ने अपना वेडिंग सॉन्ग ‘ओ पिया’ भी गाया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्हें अब से पहले ‘मिशन रानीगंज’ में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ पाइपलाइन में है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button