पारस म्हाम्ब्रे ने कहा, 'भारत की गेंदबाजी इकाई एक संपूर्ण पैकेज'

पारस म्हाम्ब्रे ने कहा, 'भारत की गेंदबाजी इकाई एक संपूर्ण पैकेज'

मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। विश्व कप 2023 की प्रारंभिक लीग में भारत का प्रभावी प्रदर्शन काफी हद तक उसकी गेंदबाजी इकाई के कारण है, जिसने हर मैच में विपक्षी टीम को दबाव में रखा है।

बेशक रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने बल्ले से खूब रन बनाए हो। लेकिन, यह गेंदबाज ही हैं जिन्होंने भारत को नौ मैचों में नौ जीत के साथ लीग चरण सबसे आगे रखा। यह पहली बार है जब भारत विश्व कप में ऐसा करने में सफल हुआ है।

भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह (15.64 की औसत से 17 विकेट), मोहम्मद सिराज (28.83 की औसत से 12 विकेट), मोहम्मद शमी (9.56 की औसत से 16 विकेट), रवींद्र जडेजा (18.25 की औसत से 16 विकेट) और कुलदीप यादव ने (22.28 की औसत से 14 विकेट) का दमदार प्रदर्शन किया है।

भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि गेंदबाजी इकाई एक संपूर्ण पैकेज है और किसी भी सतह पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम है।

आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में म्हाम्ब्रे के हवाले से कहा, “विभिन्न कौशल के संदर्भ में, हमारे पास हमारे सामने आने वाली किसी भी चुनौती का सामना करने की क्षमता है।”

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम

E-Magazine