राहुल गांधी गलतियों को छिपाने के लिए लहरा रहे संविधान की लाल किताब : पंकज चौधरी


गोंडा, 13 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के आवास पहुंचकर उनके पिता दिवंगत राजा आनंद सिंह को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि मैं आज यहां पर विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता राजा आंनद सिंह को श्रद्धांजलि देने आया था। राजा आंनद सिंह भी सांसद और प्रदेश सरकार में मंत्री रहे थे। उनका निधन हम लोगों और क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है। शोकाकुल परिवार के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संविधान दिखाए जाने पर उन्होंने कहा कि जो पार्लियामेंट से कानून पास होता है, उस कानून को फाड़ने का काम राहुल गांधी ने किया था। संविधान का उल्लंघन राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लगातार करती आ रही है। अपनी गलतियों को छिपाने के लिए वो संविधान की लाल किताब लहरा रहे हैं। वो लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है और समय आने पर उन्हें सबक सिखाएगी।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए गए सवाल को लेकर कहा कि यह मुझे आपको बताने की आवश्यकता नहीं है किस समय उत्तर प्रदेश में जंगल राज था, इस समय प्रदेश में कानून व्यवस्था है। दोनों की तुलना आप स्वयं कर सकते हैं।

कावड़ यात्रा को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पिता ने राम जन्मभूमि के कारसेवकों पर अत्याचार किया था, आज कहीं न कहीं हमारे हिंदू समाज के लोग कावड़ यात्रा लेकर जा रहे हैं तो उनको सुविधा देना कोई गलत बात नहीं है।

एफडीआई और आउटसोर्सिंग को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि आप कह रहे हैं कि एफडीआई के कारण युवा संकट में जाएंगे। अगर देश में दुनिया का निवेश नहीं आएगा तो जो हमारे युवा हैं, वह रोजगार कहां से पाएंगे। आज कहीं न कहीं एफडीआई को विस्तार देने का प्रयास हो रहा है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ें।

–आईएएनएस

एकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button