तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में दहशत फैलाने वाला तेंदुआ पकड़ा गया

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में दहशत फैलाने वाला तेंदुआ पकड़ा गया

चेन्नई, 18 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु में तिरुनेलवेली जिले के पापनासम इलाके से शनिवार को वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ लिया। तेंदुए से लोगों में दहशत थी।

इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में तेंदुए की हरकतें कैद हो गईं। जिले के वोम्बैया पुरम गांव में तेंदुए ने एक बकरी पर हमला किया था।

पापनासम वन क्षेत्र से लगे गांव में तेंदुआ घुस गया था। तमिलनाडु वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाल बिछाकर तेंदुए को पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को जंगल के अंदर छोड़ा जाएगा।

गांव में धान की खेती करने वाले मुथुसामी ने आईएएनएस को बताया, “हमें पता चला कि वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ लिया है। तेंदुए ने शुक्रवार को एक बकरी पर हमला किया था। हमारे पास भी पशु हैं, इसलिए हम भी चिंतित थे। हमने तेंदुए को पकड़ने के लिए तिरुनेलवेली जिले के अधिकारियों से शिकायत की थी।”

–आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

E-Magazine