'पल्लीचट्टम्बी' की रिलीज डेट आई सामने, मोशन पोस्टर में दिखा टोविनो थॉमस का दमदार अंदाज


हैदराबाद, 20 जनवरी (आईएएनएस)। मलयालम सिनेमा के लोकप्रिय स्टार टोविनो थॉमस की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पल्लीचट्टम्बी’ की रिलीज की तारीख आखिरकार सामने आ गई है। निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म का आकर्षक फर्स्ट-लुक मोशन पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।

फिल्म मेकर्स ने बताया कि यह पीरियड ड्रामा 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा। बड़े बजट में बनी इस फिल्म का निर्देशन डिजो जोस एंटनी ने किया है। टोविनो थॉमस को खास पहचान फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ से मिली।

अब पैन-इंडिया फिल्म ‘पल्लीचट्टम्बी’ के जरिए वह बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने आने जा रहे हैं। मेकर्स ने नया मोशन पोस्टर भी जारी किया, जिसमें टोविनो थॉमस एकदम नए और दमदार अंदाज में नजर आए। फिल्म 1950-60 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां ऐतिहासिक और सामाजिक मुद्दों को शानदार तरीके से दिखाया गया है।

फिल्म की पटकथा एस. सुरेश बाबू ने लिखी है। फिल्म में टोविनो थॉमस के साथ कयाडू लोहार मुख्य भूमिका में हैं। अन्य महत्वपूर्ण किरदारों में विजयराघवन, सुधीर करमाना, बाबूराज, विनोद और प्रशांत अलेक्जेंडर जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म की तकनीकी टीम भी मजबूत है। सिनेमोटोग्राफर टिजो टोमी ने किया है, संगीत जेक्स बेजॉय का है। प्रोडक्शन डिजाइन दीलीप नाथ ने संभाला है, जबकि कॉस्ट्यूम मंजूषा राधाकृष्णन और मेकअप रशीद अहमद ने किया है।

फिल्म का निर्माण वर्ल्ड वाइड फिल्म्स और सी क्यूब ब्रदर्स एंटरटेनमेंट्स ने संयुक्त रूप से मिलकर किया है। मुख्य सहयोगी निर्देशक रेनिट राज और किरण राफेल हैं। साउंड डिजाइन सिंक सिनेमा ने तैयार किया है।

टोविनो थॉमस को साउथ के साथ ही हिंदी पट्टी के दर्शक भी काफी पसंद करते हैं। उनकी फिल्म ‘आइडेंटिटी’ साल 2025 में रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ त्रिशा, विनय राय, अजु वर्गीस और शम्मी थिलकन जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि, उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही।

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Show More
Back to top button