'रोमियो एस 3' में पत्रकार के किरदार में नजर आएंगी पलक तिवारी, बोलीं- 'पसंद आएगा मेरा नया अंदाज'


मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री पलक तिवारी की एक्शन फिल्म ‘रोमियो एस 3’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच उन्होंने अपने किरदार से जुड़ी खास बातों के साथ ही बताया कि अपकमिंग फिल्म में काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा। पलक ने बताया कि पत्रकार बनने के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की।

एक्शन से भरपूर फिल्म में एक मजबूत पत्रकार का किरदार निभाना पलक के करियर में एक नया अध्याय जोड़ता है। उन्होंने बताया कि इस किरदार के लिए उन्होंने तैयारी कैसे की। उन्होंने बताया, “यह मेरे लिए बहुत अहम था। मैंने इस किरदार को निभाने के लिए बहुत स्टडी की और यह समझा कि असली पत्रकार कैसे काम करते हैं, खासकर मुश्किल हालात में। मैंने स्क्रीन पर वही गंभीरता और लगन दिखाने की कोशिश की। मैं चाहती हूं कि दर्शक फिल्म में मनोरंजन का आनंद लें। मेरा नया अंदाज दर्शकों को पसंद आएगा।”

पलक तिवारी ने बताया, “मैं इस फिल्म में एक निडर और जिज्ञासु पत्रकार का किरदार निभा रही हूं, जो हमेशा अपने उसूलों पर कायम रहती है। यह रोल मुझे इसलिए अच्छा लगा क्योंकि पेन स्टूडियोज और जयंतीलाल गड़ा जी का सपोर्ट था, जिससे मुझे इस रोल को निभाने का विश्वास मिला।“

इसके साथ ही पलक ने एक्शन और थ्रिलर फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को भी शेयर किया। उन्होंने बताया, “यह अनुभव काफी मजेदार रहा, यह मेरे लिए नया और सेट पर जो माहौल था, वो बहुत प्रेरित करने वाला था। पेन स्टूडियोज जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने से यह और भी खास हो गया।”

पलक ने बताया कि गुड्डू धनोवा के साथ काम करने का उनका अनुभव शानदार रहा। उन्होंने बताया, “सर के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। वह बहुत क्लियर हैं अपनी सोच में और पूरे काम को आसान और मजेदार अंदाज में पेश करते हैं। पेन स्टूडियोज के साथ काम करने का अनुभव शानदार था।”

–आईएएनएस

एमटी/जीकेटी


Show More
Back to top button