पाकिस्तान की बौखलाहट और कायरता उजागर, भारत देगा मुंहतोड़ जवाब : रोहन गुप्ता

अहमदाबाद, 12 मई (आईएएनएस)। भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से विशेष बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के हालिया घटनाक्रमों पर टिप्पणी की। उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती के एक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और पाकिस्तान की कायराना हरकतों की निंदा की।
महबूबा मुफ्ती के बयान पर टिप्पणी करते हुए रोहन गुप्ता ने कहा कि जब पूरा देश मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ एकजुटता से लड़ रहा है, तब किसी भी नेता को ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए जो हमारी लड़ाई को कमजोर कर सके। इससे यह भी साफ होता है कि उनके असली मंसूबे क्या हैं। लेकिन अब पूरा भारत और पूरा कश्मीर पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट खड़ा है। इस बार आर या पार की लड़ाई है। पाकिस्तान ने हमारी आत्मा पर वार किया है। अब की सरकार और सेना पहले की तरह नहीं है। इस बार उन्हें ऐसा मुंहतोड़ जवाब मिलेगा कि फिर कभी भारत की तरफ देखने की हिम्मत नहीं करेंगे।
पाकिस्तानी सेना द्वारा हाल ही में ड्रोन के जरिए भारतीय नागरिक क्षेत्रों पर किए गए हमलों को लेकर भी रोहन गुप्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की सेना जिस बौखलाहट और विवशता से नागरिक इलाकों पर हमले कर रही है, वह पूरे विश्व ने देखा है। रात के अंधेरे में ड्रोन और बम से हमला करना उनकी कायरता को दर्शाता है। लेकिन हमारी सेना और डिफेंस सिस्टम ने जिस सटीकता से हर हमले को विफल किया है, वह हमारे लिए गर्व की बात है।
भारत की सैन्य रणनीति और नैतिक उच्चता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हमने कभी भी पाकिस्तान के नागरिक इलाकों पर हमला नहीं किया। जहां से हम पर हमला हुआ, केवल उन्हीं ठिकानों को टारगेट किया गया। यही कारण है कि आज भारतीय सेना की रणनीति और संयम की पूरे विश्व में सराहना हो रही है।
पाकिस्तान की जनता को आगाह करते हुए गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान की जनता को समझना होगा कि वह अपनी सेना और लालची हुकूमत की कीमत चुका रही है। भारत हमेशा से मानवीय दृष्टिकोण रखता आया है, लेकिन संयम की भी एक सीमा होती है। यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो भारत की जवाबी कार्रवाई और भी सख्त होगी। यह जिम्मेदार भारत बनाम गैर-जिम्मेदार पाकिस्तान की लड़ाई है और इसमें जीत भारत की होगी। अब वक्त है कि पाकिस्तान को यह बात समझ आ जाए कि भारत को छेड़ना भारी पड़ेगा।
–आईएएनएस
पीएसके/एकेजे