पहलगाम के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब : गुलाम अली खटाना


नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया और कहा कि पहलगाम के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने पहलगाम आतंकी हमले पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “यह बेहद दुखद घटना है, केवल दरिंदे ही ऐसा काम कर सकते हैं और जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसे जवाब जरूर मिलेगा। पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

रॉबर्ट वाड्रा के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने सवाल उठाए। गुलाम अली खटाना ने कहा, “रॉबर्ट वाड्रा को अपनी मेडिकल जांच करवानी चाहिए। इस समय पूरा देश मृतकों और घायलों के परिवार के साथ खड़ा है। देश में इंसानियत का कत्ल हुआ है और इस दुख की घड़ी में सभी लोग पीड़ितों के साथ खड़े हैं।”

भाजपा सांसद ने कहा, “पाकिस्तान को पहलगाम हमले का जवाब जरूर मिलेगा और यह काम बहुत जल्दी होगा। हम चुप नहीं बैठेंगे और आगे भी एक्शन लिया जाएगा।”

उल्लेखनीय है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा बलों ने बुधवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें और स्केच जारी किए हैं।

सुरक्षा बलों के अनुसार, इस हमले में तीन आतंकवादियों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तलहा के तौर पर की गई है।

इस हमले में मंगलवार को 26 नागरिकों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

इस हमले के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की अहम बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत ने सिंधु जल समझौते को फिलहाल रोकने का निर्णय लिया है। यह कदम भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ते तनाव के मद्देनजर उठाया गया है।

–आईएएनएस

एफएम/सीबीटी


Show More
Back to top button