पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने चीन के साथ बेहतर विश्व निर्माण की आशा जताई


बीजिंग, 29 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ ने वीडियो के माध्यम से चीन सरकार और चीनी लोगों के साथ-साथ पाकिस्तान में प्रवासी चीनी लोगों को चीनी नववर्ष की शुभकामनाएं भेजी और कहा कि पाकिस्तान चीन के साथ एक बेहतर दुनिया के निर्माण की आशा करता है।

शहबाज शरीफ ने चीन की असाधारण उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए इसे “21वीं सदी के महत्वपूर्ण विषयों में से एक” बताया। उन्होंने कहा कि चीन का महान कायाकल्प का मार्ग चीनी नेताओं की बुद्धिमत्ता और दूरदर्शिता को दर्शाता है। पाकिस्तान चीन की सफलता की कहानी से प्रेरणा ले सकता है।

शहबाज ने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और समान दृष्टिकोण पर आधारित घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण संबंध अब एक सर्व-मौसम रणनीतिक सहकारी साझेदारी में परिवर्तित हो गए हैं। पाकिस्तान और चीन के बीच अटूट मित्रता हमेशा से ही पाकिस्तान की विदेश नीति की आधारशिला रही है, जो दोनों देशों के आपसी सम्मान, समानता और पारस्परिक लाभ के आधार पर व्यवहार करने के तरीके को दर्शाती है। हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान और चीन एकजुट होंगे, एक बेहतर विश्व के निर्माण के लिए दृढ़तापूर्वक प्रतिबद्ध रहेंगे तथा वैश्विक शांति, समृद्धि और सामंजस्य में संयुक्त रूप से योगदान देंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Back to top button
E-Magazine