इस्लामाबाद, 23 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने ब्रिक्स सदस्यता के लिए आवेदन किया है और इसके लिए रूस का समर्थन मांगा है। मॉस्को में पाकिस्तान के राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने गुरुवार को यह बात कही।
द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस बारेे में विदेश कार्यालय की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है, मगर जमाली उसकी मंजूरी के बिना यह राज नहीं खोल सकते।
जमाली ने रूसी समाचार एजेंसी तास से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि पाकिस्तान ने ब्रिक्स में शामिल होने के लिए एक अर्जी दायर की है और उसे रूस की मदद का भरोसा है।
जमाली ने कहा कि पाकिस्तान ब्रिक्स की सदस्यता के लिए आवेदन कर चुका है, जिसका अगले साल छह नए सदस्यों के प्रवेश के साथ विस्तार होने वाला है।
जमाली ने यह भी कहा कि इस्लामाबाद अगले साल रूस की अध्यक्षता में समूह में शामिल होने की योजना बना रहा है।
द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, “पाकिस्तान इस महत्वपूर्ण संगठन का हिस्सा बनना चाहेगा और हम आम तौर पर पाकिस्तान और विशेष रूप से रूसी संघ की सदस्यता को समर्थन देने के लिए सदस्य देशों से संपर्क करने की प्रक्रिया में हैं।”
–आईएएनएस
एसजीके