पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने जमात-ए-इस्लामी अध्यक्ष रहमान से की मुलाकात


इस्लामाबाद, 24 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री, सेनेटर मोहम्मद इशाक डार ने बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के अमीर (प्रमुख) डॉ. शफीकुर रहमान के निवास पर उनसे मुलाकात की।

डॉ. रहमान की हाल ही में कार्डिएक सर्जरी हुई थी। डार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से डॉ. शफीकुर रहमान के जल्द सेहतमंद होने की कामना की। डार ने डॉ. रहमान के राजनीति, शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में दिए गए जीवन भर के सकारात्मक योगदान की प्रशंसा की।

इस मुलाकात की जानकारी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट के जरिए दी गई।

दूसरी ओर रविवार को ढाका में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद, उप-प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार और बांग्लादेश के विदेश सलाहकार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

इनमें राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा उन्मूलन पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच समझौता, व्यापार पर संयुक्त कार्य समूह पर समझौता ज्ञापन, पाकिस्तान और बांग्लादेश की विदेश सेवा अकादमियों के बीच समझौता ज्ञापन, एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान कॉर्पोरेशन और बांग्लादेश संवाद संस्था के बीच समझौता ज्ञापन, सामरिक अध्ययन संस्थान इस्लामाबाद और बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय एवं सामरिक अध्ययन संस्थान के बीच समझौता ज्ञापन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम शामिल हैं।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा गया, “ये समझौते व्यापार और अर्थशास्त्र, राजनयिकों के प्रशिक्षण, शैक्षणिक आदान-प्रदान, मीडिया सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में द्विपक्षीय सहयोग को संस्थागत रूप देंगे और उसे ज्यादा मजबूत करेंगे।”

बता दें कि जमात-ए-इस्लामी ने आखिरी बार 1970 में, जब बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान था, ढाका के पलटन मैदान में एक बड़ी रैली की थी। जमात-ए-इस्लामी को पाकिस्तान समर्थक पार्टी माना जाता है। 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के समय इस पार्टी ने पाकिस्तानी सेना का साथ दिया था और बांग्लादेशी नागरिकों पर हुए हमलों और हत्याओं में शामिल रही थी।

जमात-ए-इस्लामी की पाकिस्तान से नजदीकियों और 1971 के युद्ध में उसकी भूमिका को लेकर बांग्लादेश में विवाद रहा है। हालांकि, पाकिस्तान इसे बीते हुए मुद्दे के रूप में देखता है, जिस पर पहले ही दो बार समझौते हो चुके हैं।

–आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम


Show More
Back to top button