मतदान के दिन सुरक्षा के लिए पाकिस्तान ने ईरान व अफगानिस्तान से लगी सीमा की बंद

मतदान के दिन सुरक्षा के लिए पाकिस्तान ने ईरान व अफगानिस्तान से लगी सीमा की बंद

इस्लामाबाद, 8 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने राष्ट्रीय चुनावों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी ईरान और अफगानिस्तान के साथ अपनी सीमा बंद कर दी है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने कहा कि आम चुनावों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए,अफगानिस्तान और ईरान के साथ सीमा पार गुरुवार (8 फरवरी) को कार्गो और पैदल यात्रियों दोनों के लिए बंद रहेंगे और सामान्य परिचालन शुक्रवार को फिर से शुरू होगा।

द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र अधिकार कार्यालय द्वारा चुनावों के लिए सुरक्षा पर चिंता जताए जाने पर बलूच ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के चुनावी कानूनों के अनुसार चुनाव कराने के लिए सुरक्षा योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया है।

उन्होंने कहा, “हमारी न्यायिक प्रणाली निष्पक्ष सुनवाई और उचित प्रक्रिया प्रदान करती है। चुनावी प्रक्रिया में किसी भी शिकायत के मामले में घरेलू कानूनी उपचार उपलब्ध हैं।”

बुधवार को बलूचिस्तान प्रांत के पिशिन और किला सैफुल्लाह में दोहरे आतंकवादी हमलों में कई लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।

–आईएएनएस

सीबीटी/

int/svn

E-Magazine