सिंहावलोकन 2025: वनडे फॉर्मेट में विराट और रोहित के अलावा इन 3 भारतीयों का रहा जलवा


नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट के लिहाज से साल 2025 बेहतरीन रहा। साल की शुरुआत में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की जीत के साथ भारतीय टीम ने साल का समापन सफलतापूर्वक किया।

रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2025 में कुल 14 वनडे खेले और 11 में जीत हासिल की। 3 मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन में विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और केएल राहुल का अहम योगदान रहा। इन 5 बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए। आइए इन बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं…

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे विराट कोहली ने 2025 में वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। कोहली ने 13 मैच की 13 पारी में 3 बार नाबाद रहते हुए 65.10 की औसत से 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 651 रन बनाए। सर्वाधिक स्कोर 135 रहा।

रोहित शर्मा भारत के लिए दूसरे सफल बल्लेबाज रहे। पूर्व भारतीय कप्तान ने 14 मैचों की 14 पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 50 की औसत से 650 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 121 रहा।

तीसरे श्रेष्ठ स्कोरर चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर रहे। इंजरी की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए अय्यर ने इस साल कुल 11 मैचों की 10 पारियों में 5 अर्धशतक लगाते हुए 496 रन बनाए।

शुभमन गिल चौथे स्थान पर रहे। गिल ने 11 मैचों की 11 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 490 रन बनाए। पांचवें स्थान पर केएल राहुल रहे। राहुल ने 14 मैचों की 11 पारियों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 52.42 की औसत से 367 रन बनाए।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button