सिंहावलोकन 2025: सैफ पर हमला से रणवीर की मिमिक्री तक, सुर्खियों में रहे फिल्म जगत के ये विवाद

मुंबई, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड का साल 2025 सफलता और विवादों का मिश्रित पैकेज रहा। जहां एक तरफ ‘छावा’ ‘धुरंधर’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया, वहीं कई घटनाएं ऐसी हुईं जिन्होंने इंडस्ट्री को चर्चा में रखा। जानलेवा हमले से लेकर काम के घंटों की बहस तक ये विवाद फैंस को चौंकाते रहे। साल भर सुर्खियां बटोरने वाली इन बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी पर सबकी नजर रही।
इस साल हुए विवादों की लिस्ट काफी लंबी है। इसमें सैफ अली खान पर हमला, दीपिका पादुकोण की शिफ्ट को लेकर मांग, परेश रावल की हेरा फेरी 3 से बाहर होने की खबर और बाबिल का वायरल वीडियो समेत कई घटनाएं शामिल हैं, जिन्हें लेकर खूब हो-हल्ला मचा।
सैफ अली खान पर हमला : – साल की शुरुआत में ही सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ, जो बॉलीवुड की सबसे चौंकाने वाली घटनाओं में से एक थी। जनवरी में उनके घर में घुसे चोर ने सैफ पर चाकू से कई वार किए। यह हमला छोटे बेटे जेह के कमरे तक पहुंचने की कोशिश के दौरान हुआ। सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना ने सेलिब्रिटी सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाया। मीडिया कवरेज और आरोपी के पकड़े जाने समेत अन्य बातों को लेकर विवाद और भी बढ़ता दिखा। हालांकि, सैफ के रिकवर होने की खबर ने उनके प्रशंसकों को राहत दी।
दीपिका की शिफ्ट को लेकर मांग :- दीपिका पादुकोण इस साल काम के घंटों को लेकर सुर्खियों में रहीं। मां बनने के बाद उन्होंने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की, जिसके चलते वे फिल्म निर्माता-निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर हो गईं। इस मामले ने इंडस्ट्री में वर्क-लाइफ बैलेंस, महिलाओं के लिए समान अधिकार और पेरेंट्स बनने के बाद काम की शर्तों पर नई बहस छेड़ दी। दीपिका की इस मांग को लेकर कई लोग समर्थन में दिखे, तो कुछ ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में फिक्स्ड शिफ्ट नहीं हो सकती।
परेश रावल हेरा फेरी 3 से बाहर:- अभिनेता परेश रावल और ‘हेरा फेरी 3’ का विवाद फैंस को निराश करने वाला था। परेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ऐलान किया कि वह अपकमिंग फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। ‘बाबूराव’ के फैंस के लिए यह खबर बेहद खराब रही। अक्षय कुमार के साथ उनके अनबन की खबर भी सामने आई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि कुछ समय बाद बातचीत से मामला सुलझा और परेश ने वापसी की खबर दी।
बाबिल खान का वीडियो :- दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह रोते हुए अपनी बातें कहते नजर आए थे। वीडियो में उन्होंने न केवल बॉलीवुड को ‘जहरीला’ बताया बल्कि शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे स्टार किड्स का जिक्र करते हुए नेपोटिज्म और इंडस्ट्री की क्रूरता पर भी खुलकर बात की। हालांकि, उनका समर्थन करते कई स्टार्स नजर आए थे।
दिलजीत दोसांझ और हानिया :- सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट करने पर भी जमकर विवाद हुआ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की मांग जोर पकड़ गई। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और बॉयकॉट कॉल्स के बाद मेकर्स ने फिल्म को भारत में रिलीज न करने का फैसला किया।
रणवीर सिंह की मिमिक्री :- रणवीर सिंह भी विवादों में फंसते नजर आए। फिल्म फेस्टिवल के मंच पर रणवीर ने ‘कांतारा’ के एक पवित्र सीन की मिमिक्री की, जिसे लोगों ने अपमानजनक माना। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद रणवीर ने सार्वजनिक माफी भी मांगी। वीडियो में ऋषभ शेट्टी उनसे ऐसा न करने की बात भी कहते नजर आए थे। यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर जोर पकड़ी।
उदित नारायण का कारनामा :- एक इवेंट में गायक उदित नारायण ने महिला फैन को किस करने की कोशिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस कारनामे के लिए उनकी खूब आलोचना हुई।
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल का रिश्ता :- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के रिश्ते और शादी को लेकर खूब सुर्खियां बनीं। दोनों की शादी 23 नवंबर को तय थी, लेकिन स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने से इसे स्थगित कर दिया गया। पलाश भी तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती हुए। इसके बाद सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी की अफवाहें उड़ीं; स्मृति ने शादी से जुड़े पोस्ट डिलीट कर दिए थे। आखिरकार दिसंबर में दोनों ने बयान जारी कर रिश्ता खत्म होने और शादी कैंसल होने की पुष्टि की। दोनों ने प्राइवेसी की अपील की।
जया बच्चन का पैपराजी बयान :- अभिनेत्री जया बच्चन का पैपराजी के साथ तनावपूर्ण रिश्ता साल 2025 में फिर सुर्खियों में रहा। एक प्रोग्राम में जया ने कहा कि मीडिया से उनका गहरा नाता है, लेकिन पैपराजी से ‘जीरो रिलेशनशिप’ है। उन्होंने पैपराजी को ‘गंदे, टाइट पैंट पहनने वाले’ बताते हुए उनकी ट्रेनिंग, बैकग्राउंड और व्यवहार पर सवाल उठाए।
यही नहीं, जया ने एक्टर्स पर भी तंज कसा कि एयरपोर्ट पर फोटो के लिए कैमरा बुलाना शर्मनाक है। उनके इस बयान से पैपराजी भड़क गए और बच्चन परिवार का बॉयकॉट करने की बात भी कही।
–आईएएनएस
एमटी/डीएससी