सिंहावलोकन 2025: इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के फ्लॉप 'विदेशी खिलाड़ी'
नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 में क्रिकेट जगत में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने शोहरत हासिल की, जबकि कुछ नामी खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा। आइए, ऐसे कुछ चुनिंदा विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो इस साल टी20 फॉर्मेट में अपने खराब प्रदर्शन से फैंस को निराश कर गए।
सईम अयूब: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इस साल कुल 29 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें महज 20.75 की औसत के साथ बल्लेबाजी की। इस दौरान सईम ने महज 581 रन बनाए। यह खिलाड़ी 7 बार ‘डक’ पर आउट हुआ। इस पूरे वर्ष सईम सिर्फ 4 ही अर्धशतक लगा सके हैं।
बाबर आजम: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने इस साल 8 मैच खेले, जिसमें 34.33 की औसत के साथ कुल 206 रन बनाए। इस दौरान बाबर 3 बार अपना खाता तक नहीं खोल सके। इस वर्ष बाबर ने 0, 11*, 68, 0, 16, 74, 0 और 37 रन की पारी खेली।
अल्जारी जोसेफ: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने 7 मुकाबलों में 38.75 की औसत के साथ 8 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान जोसेफ ने 25 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 310 रन बनाए।
हसन नवाज: पाकिस्तान के टी20 कप्तान ने इस साल 25 टी20 मुकाबलों में 20.77 की औसत के साथ 457 रन बनाए, जिसमें 5 पारियों में ‘शून्य’ पर पवेलियन लौटे। हसन ने साल 2025 में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा, अन्य पारियों में फैंस को उन्होंने निराश किया है।
नुवान तुषारा: इस तेज गेंदबाज ने साल 2025 में 12 मैच खेले, जिसमें 34.72 की औसत के साथ कुल 11 विकेट निकाले। वह फैंस को संतुष्ट नहीं कर सके। इस दौरान उन्होंने 45 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 382 रन दिए।
शेरफेन रदरफोर्ड: वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल 16 टी20 मैच खेले, जिसकी 15 पारियों में 10.66 की औसत के साथ 160 रन बनाए। इस दौरान रदरफोर्ड 5 बार अपना खाता तक नहीं खोल सके।
–आईएएनएस
आरएसजी