बरेली: भीषण गर्मी में बिजली कटौती से हाहाकार

बरेली: भीषण गर्मी में बिजली कटौती से हाहाकार

बरेली में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। ऐसे में लगातार हो रही बिजली कटौती से रात में लोगों की नींद उड़ रही है। मंगलवार रात बिजली कटौती से लोगों के सब्र का बांध टूटा तो उन्होंने उपकेंद्र का घेराव किया। वहीं बदायूं रोड पर जाम भी लगाया।

बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र में सोमवार रात से बिजली कटौती से लोगों के सब्र का बांध टूटा तो उन्होंने मंगलवार रात 12 बजे उपकेंद्र का घेराव कर दिया। वहां कोई कर्मचारी नहीं मिला तो वे कंट्रोल रूम में घुस गए। नारेबाजी करते हुए करीब एक घंटे तक डटे रहे। तब भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो बदायूं रोड पर जाम लगाया। पुलिस ने लोगों को शांत करके उन्हें हटाया।

लोगों ने आरोप लगाया कि एक्सईएन ने कॉल रिसीव नहीं की, जबकि एसडीओ के मोबाइल नंबर पर कॉल फॉरवर्ड लगी थी। आपूर्ति कब तक बहाल होगी, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इलाके के एक लाख लोग दिनभर परेशान रहे। एक्सईएन अमित आनंद ने बताया कि लोकल फॉल्ट की वजह से कुछ इलाकों में कटौती की गई। टीमें सुधार में लगी हैं। उपकेंद्र के घेराव की जानकारी नहीं है।

दिनभर तपे, रात में भी हाहाकार
भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में ट्रांसफार्मर फुंकने, बंच केबल जलने से बिजली आपूर्ति पांच-छह घंटे तक ठप रही। जिम्मेदारों की बेपरवाही के कारण 1.25 लाख से ज्यादा लोग परेशान हुए। सुभाषनगर और किला इलाकों में सर्वाधिक परेशानी रही।

हरुनगला उपकेंद्र के अग्रसेन नगर के पास तड़के और चौकी चौराहा के पास दोपहर में ट्रांसफार्मर फुंक गए। कई मीटर बंच केबल भी जल गया। इससे इन इलाकों के लोगों को पांच-छह घंटे तक कटौती का सामना करना पड़ा। शहर के अलग-अलग इलाकों में 200 से ज्यादा लोकल फॉल्ट हुए।

सुभाषनगर में कालीचरण मार्ग के पास बंच केबल जलने से आपूर्ति ठप हुई। मंगलवार सुबह आपूर्ति चालू की गई, लेकिन फिर से बंच केबल जल गया। करगैना, राजीव कॉलोनी, पटेल विहार, बदायूं रोड समेत कई इलाकों में दिन भर ट्रिपिंग होती रही।

यहां भी प्रभावित रही आपूर्ति
अग्रसेन नगर में ट्रांसफार्मर फुंकने से आदर्श नगर, बीसलपुर रोड की आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर एक बजे के बाद ट्रांसफार्मर बदलकर आपूर्ति चालू की गई, लेकिन शाम को फिर ट्रांसफार्मर का बंच केबल जलने से आपूर्ति ठप हो गई।

चौकी चौराहा क्षेत्र में सर्किट हाउस तिराहा के पास दोपहर दो बजे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। कुछ ही मिनट में ट्रांसफार्मर के साथ बंच केबल भी धू-धूकर जलने लगा। यहां फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया जा सका।

किला उपकेंद्र के फीडर नंबर पांच पर सोमवार रात से ट्रिपिंग शुरू हुई जो मंगलवार को दिनभर जारी रही। इससे जुड़े जखीरा, जामा मस्जिद, कंघी टोला, घेर सूबे खां इलाकों में आपूर्ति छह घंटे तक ठप रही। राजेंद्रनगर में भी देर रात बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।

जखीरा निवासी शाजेब ने बताया कि सोमवार रात से मंगलवार शाम तक एसडीओ और जेई को उन्होंने 100 से अधिक कॉल की, लेकिन रिसीव नहीं हुईं। मढ़ीनाथ, कुतुबखाना, शाहदाना उपकेंद्र से जुड़े इलाकों के उपभोक्ताओं को भी कटौती का सामना करना पड़ा। पुराने शहर में दिनभर ट्रिपिंग होती रही। अधिशासी अभियंता अमित आनंद ने बताया कि तापमान अधिक होने के कारण लोकल फॉल्ट, ट्रांसफार्मर फुंकने और बंच केबल जलने की घटनाओं में वृद्धि हुई है।

लपटें देख सहमे लोग, दो घरों को भी पहुंचा नुकसान
अग्रसेननगर में तेज धमाके के बाद ट्रांसफार्मर से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। ट्रांसफार्मर फटने से उसमें भरा ऑयल इधर-उधर बिखर गया और लपटें तेज हो गईं। यह देखकर आसपास के लोग सहम गए। पड़ोस में रहने वाले सीए सोम गंगवार के घर को भी नुकसान पहुंचा।

बंच केबल और खंभों के अन्य तारों में भी आग लगने से राकेश यादव, रोहताश गंगवार, वीरपाल गंगवार, नरेंद्र पटेल, राजीव गुप्ता के घरों तक लपटें पहुंचने लगीं। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सोम गंगवार का कहना है ट्रांसफार्मर यहां से हटाने को लेकर वह कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन अधिकारी नहीं सुनते। इससे हादसे का खतरा बना रहता है।

E-Magazine