'हमारा पूरा फोकस अब गुजरात पर', कांग्रेस नेता रघु शर्मा


अहमदाबाद, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात में कई दशकों से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस को विश्वास है कि यहां पर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करेगी, बल्कि सत्ता में वापसी भी करेगी। कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने कहा कि पार्टी का पूरा फोकस गुजरात पर है।

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक और एआईसीसी अधिवेशन पर रघु शर्मा ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक करीब पांच हजार किलोमीटर की यात्रा की। इस यात्रा से देश में एक माहौल बना, जिसका असर 2024 के लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिला। इस लोकसभा चुनाव में पार्टी ने “शानदार प्रदर्शन” किया। अब पूरा ध्यान गुजरात पर है। हमारा राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है और एआईसीसी प्रतिनिधियों की बैठक हो रही है। बैठक में गुजरात का मुद्दा भी है। यहां पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है क्योंकि पिछले 30-35 वर्षों से कांग्रेस गुजरात में सत्ता में नहीं है। इस बार हमारी कोशिश विधानसभा में जीत हासिल करने की होगी।

राजस्थान की वर्तमान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए रघु शर्मा ने कहा कि वहां जब भी चुनाव होंगे कांग्रेस की 150 से ज्यादा सीटें आएंगी। वहां की मौजूदा सरकार लोगों से किए वादों को पूरा नहीं कर रही है जिससे लोगों को भी अपनी गलती का अहसास हो रहा है। हमारी सरकार जब राजस्थान में थी तो वेलफेयर स्कीम चलाई गई। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी के लिए 25 लाख रुपये का बीमा किया गया, लोगों के घर पर राशन मिल रहा था।

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 8 और 9 अप्रैल 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर अपना अधिवेशन आयोजित करने जा रही है। इसकी थीम ‘न्यायपथ: संकल्प, समर्पण, संघर्ष’ है, जिसमें पार्टी के भविष्य की दिशा तय की जाएगी।

इसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस संसदीय समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। हवाई अड्डे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस अधिवेशन का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे


Show More
Back to top button