लंदन, 15 जनवरी (आईएएनएस)। दुनिया के नंबर-1 स्नूकर खिलाड़ी रोनी ओ’सुलिवान ने 6-3 से पिछड़ने के बाद अली कार्टर को 10-7 से हराकर अपना आठवां स्नूकर मास्टर्स खिताब जीता।
रोनी ओ’सुलिवान अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे और जब फाइनल शुरू हुआ तो उन्हें संघर्ष करना पड़ा।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वह दुनिया के 10वें नंबर के कार्टर से 6-3 से पीछे थे, लेकिन लगातार तीन फ्रेम लेकर 6-6 की बराबरी पर आ गए।
कार्टर 127 के ब्रेक के साथ एक बार पीछे हटने में कामयाब रहे, लेकिन ओ’सुलिवन को 10-7 से रिकॉर्ड जीत हासिल करने से नहीं रोक सके।
मास्टर्स में सबसे उम्रदराज विजेता 48 वर्षीय ओ’सुलिवन के पास इस कार्यक्रम में सबसे कम उम्र (19 वर्ष) के चैंपियन का रिकॉर्ड भी है।
–आईएएनएस
एएमजे/एसकेपी