बिहार में विपक्ष की बयानबाजी हार की छटपटाहट, जनता जमानत जब्त कराएगी: रवि किशन

पटना, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर जारी सरगर्मियों के बीच भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन ने विपक्ष पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की बयानबाजियां उसकी करारी हार की छटपटाहट का परिणाम हैं।
भाजपा सांसद ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद जो खबरें सामने आई हैं, उसके बाद विपक्ष पूरी तरह से बौखला गया है। अपनी संभावित हार से परेशान होकर विपक्ष सिर पकड़कर बैठा है। विपक्ष जो भी कह रहा है, वह उसकी बड़ी हार की कड़वाहट है।
बिहार की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार विपक्ष को करारी हार दें और उनकी जमानत जब्त कराएं। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बिहार को बर्बाद करके रख दिया था, बिहार को गाली बना दिया था। अब समय आ गया है कि बिहार की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार राज्य को तेजी से विकास की दिशा में आगे ले जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझदार है और वह फिर से डबल इंजन की सरकार को मजबूत करेगी ताकि राज्य में शांति, सुरक्षा और विकास का माहौल कायम रहे।
रवि किशन ने कहा कि 14 तारीख को जब नई सरकार बनेगी, तब बिहार विकास की एक बड़ी छलांग लगाएगा। हर युवा के हाथ में रोजगार होगा और बिहार कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेगा। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान के बाद जो संकेत मिल रहे हैं, वे एनडीए की बड़ी बढ़त की ओर इशारा करते हैं और 11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान में भी यही रुझान रहेगा। भाजपा सांसद ने आगे कहा कि बिहार के युवाओं का भविष्य अब यहीं तय होगा। रोजगार के लिए अब उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा। राज्य में रोजगार के नए अवसर बनेंगे और विकास की रफ्तार और तेज होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कट्टा’ वाले बयान को लेकर सवाल किए जाने पर रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी ने बिल्कुल सही कहा कि पहले बिहार में कट्टा चलता था। उन्होंने कहा कि आज उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है जबकि उनकी सरकार भी नहीं है, सोचिए अगर इनकी सरकार बन गई तो क्या हालत होगी।
–आईएएनएस
पीएसके