दाना तूफान के दौरान मिस मैनेजमेंट का विपक्ष का आरोप गलत, सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी :अशोक मोहंती


भुवनेश्वर, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा में चल रहे विधानसभा सत्र में विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर दाना चक्रवात के दौरान कुप्रबंधन का आरोप लगाया। भाजपा नेता अशोक मोहंती ने इसे खारिज करते हुए राज्य सरकार द्वारा किए गए काम गिनवाए।

अशोक मोहंती ने कहा कि कुल छह हजार लोगों को तूफान ग्रस्त इलाके से निकाला गया। साथ-साथ दो हजार गर्भवती महिलाओं को भी निकाला गया। सारे गौ पालक और पशुओं को निकाला गया। सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी इलाके में न फंसे। जो कहते हैं कि चक्रवात का प्रबंधन नहीं किया गया, वे गलत कहते हैं।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, “ओडिशा के इतिहास में किसी चक्रवात का सबसे अच्छा मैनेजमेंट इस सरकार ने दाना चक्रवात के समय किया। इससे पहले फैनी या कई अन्य तूफान आए। देश के सारे मंत्री, प्रधानमंत्री और सारे राज्यों के मंत्रियों दाना चक्रवात से हानि को कम से कम करने के लिए संसद भवन में बैठक की।”

उन्होंने कहा, “मंत्रियों ने स्ट्रांग रूम से बैठकर तूफान आने और इसके चले जाने के बाद सारी निगरानी की। जिन 13 जिलों में दाना तूफान आया,वहां हर एक जिले के लिए एक मंत्री यानी कुल 13 मंत्रियों की नियुक्ति की गई। खुद मुख्यमंत्री बैठकर लोगों की स्थिति की पूरी जानकारी लेते थे। दाना चक्रवात से मुकाबला करने के लिए सारे विधायक काम पर लगाए गए थे। कुल छह हजार लोगों को तूफान ग्रस्त इलाके से निकाला गया।”

उन्होंने कहा, “इसके साथ दो हजार गर्भवती महिलाओं को भी निकाला गया। सारे गौ पालक और पशुओं को निकाला गया। सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी इलाके में न फंसे। सरकार ने नुकसान को कम करने और लोगों को कम से कम नुकसान हो, इसके लिए पूरी कोशिश की। किसी को भी बड़ा नुकसान नहीं होने दिया गया।”

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे


Show More
Back to top button