विपक्ष के लोग अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे : शाजिया इल्मी


नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने शुक्रवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुए चुनावों और विपक्ष के नेताओं के बयानों पर अपनी चिंताओं को व्यक्त किया।

शाजिया इल्मी ने चुनाव आयोग की भूमिका और कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि विपक्ष के लोग अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। जनादेश इनके खिलाफ था और इनको यकीन नहीं आ रहा है। ये लोग अपने आप को इतना इनटाइटल्ड समझते हैं कि चुनाव आयोग को यह बता रहे हैं कि कैसे चिट्ठी लिखनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि विपक्ष, खासकर कांग्रेस, के नेता चुनाव आयोग के सवालों का जवाब देने में असफल रहे हैं। आपको मानना होगा कि जनता ने आपको रिजेक्ट कर दिया है। भाजपा की जीत हुई है और बार-बार इस तरह की बातें करके आप चुनाव आयोग को चुनौती दे रहे हैं।

शाजिया इल्मी ने राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ-साफ कहा है कि राहुल गांधी और उनके साथी ‘खटाखट की राजनीति’ कर रहे हैं। लेकिन जब जनता को 6 हजार रुपये देने की बात आती है, तो उन्हें कोई समाधान नहीं मिलता। हिमाचल प्रदेश की स्थिति का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वहां पानी, टैक्स और बिजली की सब्सिडी को लेकर समस्याएं बढ़ रही हैं। कर्नाटक में भी हालात स्पष्ट हैं। वहां के सरकारी कर्मचारियों के वेतन के लिए राजकोष खाली होने की बात चल रही है।

वहीं, भाजपा की नीतियों का बचाव करते हुए शाजिया इल्मी ने कहा कि भाजपा की कई ऐसी योजनाएं हैं जो राजकोष को खाली नहीं कर रही हैं। हम सोच-समझकर और व्यवस्थित तरीके से काम कर रहे हैं। गुड गवर्नेंस का यह फर्क है और मोदी जी की गारंटी यही है कि हम ‘खटाखट राजनीति’ को नकारते हैं।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button