विपक्षी दल फर्जी मतदाताओं का सहारा लेकर चुनाव कराना चाहता है : बृजेश पाठक

लखनऊ, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल फर्जी मतदाताओं का सहारा लेकर चुनाव कराना चाहते हैं, जिसका चुनाव आयोग ने प्रतिकार किया है। आयोग ने सभी फर्जी मतदाताओं को चिन्हित करने के मकसद से मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की है।
बृजेश पाठक ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत फर्जी मतदाताओं को चिन्हित किया जा रहा है और केवल उसी को मतदान का अधिकार दिया जा रहा है, जो इसके योग्य है। मेरा सीधा सा सवाल है कि इसमें गलत क्या है।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर इसके बावजूद कांग्रेस या अन्य विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं, तो इससे साफ जाहिर हो रहा है कि इन लोगों को अपनी संभावित हार का डर है, क्योंकि आज की तारीख में प्रदेश की जनता इस बात को भलीभांति जान चुकी है कि कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों को हमारे विकास से कोई लेना देना नहीं है। ये लोग सिर्फ अपने हितों के बारे में ही सोचते हैं, लेकिन अब इस तरह की स्थिति को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आज की तारीख में देश के लोग प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियों से खुश हैं, क्योंकि हमारी सरकार हमेशा से ही प्रदेश के लोगों के हितों को प्राथमिकता देती आई है। हमारी सरकार ने आज तक देश के लोगों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया है और न ही कभी करेगी।
साथ ही, उन्होंने उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा प्रदेश देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा में पूरी तरह से अग्रसर है, क्योंकि हमारी सरकार ने हमेशा से ही सूबे की जनता के हितों को तरजीह दी है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि आज की तारीख में उत्तर प्रदेश की चर्चा पूरे देश में हो रही है। हर किसी की जुबान पर आपको सिर्फ उत्तर प्रदेश के विकास का जिक्र मिलेगा।
उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब सत्ता में भागीदारी की बात आती है, तो इन्हें अपने परिवार के सदस्यों के अलावा और कोई नजर नहीं आता है। जिनका हिस्सा अखिलेश यादव खा रहे हैं, उनका हिस्सा क्या उन्होंने सुनिश्चित किया है? आज की तारीख में प्रदेश की जनता इस बात को भलीभांति समझ रही है कि भाजपा सबका साथ और सबका विकास के सिद्धांत पर काम करती है। हमारी सरकार जन-जन को जोड़ने का काम कर रही है। केवल भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो गरीब कल्याण के माध्यम से लोगों को गरीबों से वंचित करने का काम कर रही है।
वहीं, महागठबंधन की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया गया है, लेकिन इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नहीं बुलाया गया। इस पर बृजेश पाठक ने कहा कि यह इंडिया गठबंधन का आतंरिक मामला है। इस पर अगर उनसे सवाल किया जाएगा, तो बेहतर रहेगा। फिलहाल, राजग गठबंधन बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी कर रहा है। बिहार की जनता का विश्वास नीतीश कुमार के साथ है।
–आईएएनएस
एसएचके/वीसी