Oppo अपनी F Series में ला रहा एक नया स्मार्टफोन

Oppo अपनी F Series में ला रहा एक नया स्मार्टफोन

पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि ओप्पो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए F-series में नया फोन लॉन्च कर सकता है। इसी कड़ी में कंपनी की ओर से नया अपडेट जारी हो चुका है।

कंपनी भारतीय बाजारों के लिए Oppo F25 Pro 5G को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग डेट भी कन्फर्म कर दी है।

कब आ रहा ओप्पो का नया फोन

ओप्पो का नया फोन Oppo F25 Pro 5G इसी महीने लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर इस फोन की माइक्रोसाइट डेवलप की है।

इस माइक्रोसाइट पर Oppo F25 Pro 5G को 29 फरवरी को लाए जाने की जानकारी दी गई है।

Oppo F25 Pro 5G की लॉन्चिंग डेट के साथ फोन का डिजाइन और कलर भी सामने आ चुका है। ओप्पो का अपकमिंग फोन पंच-होल डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।

इस फोन को फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का अपकमिंग डिवाइस दो कलर ऑप्शन maroon और light blue में लाया जा रहा है।

Oppo F25 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

रिपोर्ट्स की मानें तो ओप्पो का यह फोन Oppo Reno 11F 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

  • ओप्पो का यह फोन 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा सकता है।
  • फोन Dimensity 7050 चिपसेट औऱ ColorOS ओएस के साथ एंट्री ले सकता है।
  • ओप्पो का नया फोन 8GB LPDDR4x RAM और 256 GB UFS 3.1 storage के साथ लाया जा सकता है।
  • फोन 5,000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा सकता है।
  • ओप्पो फोन 32MP फ्रंट और 64MP+8MP+2MP बैक कैमरा के साथ लाया जा सकता है।

बता दें, ओप्पो की ओर से फिलहाल अपकमिंग फोन के स्पेक्स को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

 

E-Magazine