ऑपरेशन सिंदूर : राघव जुयाल ने कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका की तारीफ की


नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया। इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। इस एयर स्ट्राइक पर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई बॉलीवुड कलाकार भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस कड़ी में एक्टर राघव जुयाल ने इसे भारत के लिए गौरवान्वित पल करार दिया।

राघव जुयाल ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की एक छोटी सी क्लिप शेयर की।

इस क्लिप में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी बोलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ”जय हिंद! ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ब्रीफिंग दो अलग-अलग धर्मों की दो महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने की। इन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है।”

गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ करते हुए पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर करते हुए कहा कि कुल चार युद्ध हुए और पाक हमसे कभी जीत नहीं सका, तो मैं कह सकता हूं कि उन्हें औकात में रहना चाहिए।

इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो क्लिप शेयर करते हुए मनोज मुंतशिर ने लिखा, ‘औकात में रहो।’

वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, ”मैं एक बात सोचता हूं कि पाकिस्तान ने पूरे इतिहास में हमसे कुल चार युद्ध लड़े और चारों हमसे हार गए। तो, वो जो मेडल लटकाए चलते हैं, वो क्या कैंडी क्रश गेम खेलकर जीते हैं? आटा मांगने के लिए लाइन लगाते हैं, लेकिन चाहिए उन्हें कश्मीर। मैं उन्हें एक मशवरा दे देता हूं कि इस दुनिया में रहने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं, लेकिन अच्छा ये है कि औकात में रहो।”

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, जिसके तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी शिविरों पर हमले किए गए।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button