उफ्फ… ये लव है मुश्किल: 'आदर्श पति' वाली इमेज तोड़ दिल टूटे आशिक का रोल निभाएंगे शब्बीर आहलूवालिया


मुंबई, 7 मई (आईएएनएस)। ‘सोनी सब’ पर दर्शकों के लिए नई, दिलचस्प और सुकून देने वाली कहानियों का सिलसिला जारी है। अब चैनल नया शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ लेकर आ रहा है। इस शो में रोमांस, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा। इसमें सभी किरदारों को काफी सोच-विचार के बाद तैयार किया गया है, जो सीधा दर्शकों से आसानी से जुड़ेंगे।

इस शो में शब्बीर आहलूवालिया नजर आएंगे, जो ‘युग’ नाम के शख्स का किरदार निभाएंगे। यह रोल उनके पुराने सीरियल्स के ‘आदर्श पति’ वाली भूमिका से काफी अलग है। युग एक ऐसा किरदार है जिसे जिंदगी में बहुत धोखा मिला है। वह खुद कहता है कि उसे औरतों से नफरत है। लेकिन उसकी जिंदगी तब उथल-पुथल हो जाती है जब उसकी मुलाकात ‘कैरी’ से होती है, जो उसके पूरी तरह उलट होती है। वह जिंदगी को पॉज़िटिव ढंग से देखती है और प्यार में भरोसा रखती है। वह एक खुशमिजाज और उम्मीदों से भरी लड़की है।

कैरी के किरदार में आशी सिंह नजर आएंगी। मेकर्स को उम्मीद है कि शब्बीर और आशी की जोड़ी पर्दे पर धमाका करेगी, क्योंकि उनके किरदारों की सोच एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। जहां कैरी जिंदगी को पूरे जोश और खुले दिल से अपनाती है, वहीं युग हर चीज से दूर रहता है। वह चुपचाप और अपने जज्बातों में उलझा रहता है। शो में उनके बीच खट्टी-मिट्ठी नोंकझोंक दिखेगी। कहानी में दोनों के बीच टकराव देखने को मिलेगा।

शो की कहानी को देख दर्शकों के मन में जरूर ये सवाल आएगा कि क्या दो बिल्कुल अलग सोच रखने वाले लोगों के बीच प्यार हो सकता है? शब्बीर आहलूवालिया ने इस बार हटकर किरदार चुना है, जो दर्शकों के लिए कुछ अलग और चौंकाने वाला अनुभव होगा।

शो में अपने किरदार को लेकर शब्बीर ने कहा, ”युग का किरदार निभाना मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती है। वह काफी गहरे व्यक्तित्व वाला इंसान है। बर्ताव से उसे समझना आसान नहीं है। यह अब तक किए गए किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग है। इस किरदार की जो बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई, वह यह है कि इसके जरिए मैं ‘आदर्श पति’ वाली इमेज से बाहर निकल पा रहा हूं, जिसके साथ मैं अक्सर जुड़ा रहता हूं। मुझे हमेशा ऐसी लव स्टोरीज पसंद आई हैं जहां दो बिल्कुल अलग-अलग दुनिया वाले लोग मिलते हैं और उनके मिलने से कहानी में जान आती है। इस शो में भी कुछ ऐसा ही होगा, और मैं इस दमदार केमिस्ट्री को पर्दे पर लाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ जल्द ही सोनी सब पर प्रसारित होगा।

–आईएएनएस

पीके/एएस


Show More
Back to top button