OnePlus का ये 5G फोन हुआ सस्ता, पढ़े डिटेल

वनप्लस (OnePlus) एक बार फिर यूजर्स के लिए जबर्दस्त ऑफर लाया है। इस ऑफर के तहत आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 55 हजार रुपये की MRP वाले 5G फोन को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। हम जिस हैंडसेट की बात कर रहे हैं, उसका नाम OnePlus 9 5G है। 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 54,999 रुपये है। सेल में फोन 21% डिस्काउंट के बाद 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

अगर आप Mobikwik वॉलिट यूज करते हैं, तो आपको MBK2000 कोड इस्तेमाल करने पर 2 हजार रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। साथ ही कंपनी इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी 6 महीने के लिए स्पॉटिफाइ प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। 

वनप्लस 9 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस के इस फोन में आपको 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कंपनी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी ऑफर कर रही है। यह फोन 12जीबी तक की LPDDDR5 रैम और 256GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। 

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 660 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। 

वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। वनप्लस के इस फोन में आपको 4500mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 65T वॉर्प चार्जिंग के साथ आती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है।  

Show More
Back to top button