अमेरिका के कोलोराडो में सोने की खान में दुर्घटना, एक व्यक्ति की मौत

अमेरिका के कोलोराडो में सोने की खान में दुर्घटना, एक व्यक्ति की मौत

लॉस एंजेलिस, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के कोलोराडो प्रांत में एक सोने की खदान में 1,000 फीट (305 मीटर) नीचे फंसे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, 23 अन्य लोगों को बचा लिया गया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि सोने की खान में उतरे ये लोग एक पर्यटक समूह का हिस्सा थे और गुरुवार दोपहर को कोलोराडो के टेलर काउंटी के क्रिप्पल क्रीक में मोली कैथलीन गोल्ड माइन के निचले हिस्से के पास फंस गए थे।

टेलर काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, यह दुर्घटना उपकरण की खराबी के कारण हुई।

टेलर काउंटी शेरिफ जैसन माइकसेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोपहर के समय खदान की लिफ्ट प्रणाली में यांत्रिक समस्या आ गई, जिससे प्रतिभागियों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया।

खोज एवं बचाव दल सहित अनेक एजेंसियों की टीमें भारी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गईं।

गुरुवार को पहले 11 लोगों को बचा लिया गया था और 12 अन्य लोग कई घंटों तक खदान के नीचे फंसे रहने का बाद गुरुवार रात को बचा लिया गया।

लिफ्ट और खान सुरक्षा विशेषज्ञ लिफ्ट की सुरक्षा का निरीक्षण करने के लिए मौके पर मौजूद थे, उसके बाद ही लिफ्ट का उपयोग करके फंसे हुए 12 लोगों को जमीन पर लाया गया।

माइकसेल ने बताया कि बचाए गए लोगों में दो बच्चे थे तथा चार को मामूली चोटें आई थीं।

कोलोराडो के गवर्नर जेरेड पोलिस ने गुरुवार रात एक बयान में कहा, “मैं राहत महसूस कर रहा हूं कि मोली कैथलीन खदान में फंसे 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इस घटना में मारे गए लोगों के परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है।”

यह खदान एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। माइकसेल ने बताया कि, आखिरी बार 1986 में यहां दुर्घटना हुई थी और यह 50 से भी ज्यादा साल से एक पारिवारिक स्वामित्व वाले पर्यटक आकर्षण के रूप में चल रही है।

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

E-Magazine