'वन नेशन, वन इलेक्शन' सकारात्मक प्रयास, खर्च और समय की होगी बचत : उपेंद्र कुशवाहा


पटना, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बहुत अच्छी पहल है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर यह लागू होता है तो इससे आम लोगों को फायदा होगा, देश का खर्च बचेगा और समय की बचत होगी। यह एक बहुत ही सकारात्मक प्रयास है।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को चुनाव जीतने का जुगाड़ बताया है। इस संबंध में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एक साथ चुनाव होने से जीतने-हारने का कोई संबंध नहीं है। जिनको जनता चाहेगी वही जीतेगा, जनता जिसको चाहेगी वह हारेगा।

संसद में जारी गतिरोध को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से हर बात का विरोध करना ठीक बात नहीं है। मेरा मानना है कि अगर सरकार अच्छा काम करे तो विपक्ष को सहयोग भी करना चाहिए। ऐसे कई मौके आए हैं जब सरकार के साथ विपक्ष के लोग खड़े नजर आए हैं। ऐसे में हम विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की ओर से आरक्षण का मुद्दा उठाए जाने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज कांग्रेस को आरक्षण की याद आ रही है। आज उनको बताना चाहिए कि ओबीसी को लेकर के किसने रिजर्वेशन दिया। उन्हें वर्षों इंतजार करना पड़ा। उनके नेता केवल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। इनको दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा के हितों और मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है।

राजद सुप्रीमो लालू यादव की ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर की गई विवादित टिप्पणी की उन्होंने निंदा की। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव इतनी उम्र के हो गए हैं, वह क्या बोलते हैं, उनको खुद समझ में नहीं आता है। ऐसे में उन्होंने जो कहा है वह बहुत ही आपत्तिजनक है। उन्हें माफी मांगना चाहिए।

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे


Show More
Back to top button