निर्माणाधीन भवन हादसा: मजदूरों की मौत के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 20 नवंबर (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर के थाना रबूपुरा क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन के ढहने से हुई बड़ी दुर्घटना के मामले में पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह हादसा 19 नवंबर को उस समय हुआ था, जब एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल का लेंटर अचानक से गिर गया और वहां कार्यरत मजदूर मलबे में दब गए।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमों ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया। मौके से कुल 11 मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार मजदूरों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में जीशान (22 वर्ष), शाकिर (38 वर्ष), कामिल (20 वर्ष)—तीनों निवासी मोहल्ला रावलपट्टी, नई बस्ती, थाना जेवर—तथा नदीम (25 वर्ष), निवासी कालछिना, मोदीनगर, गाजियाबाद शामिल थे। हादसे में घायल हुए सात व्यक्तियों का उपचार कराया गया, जिसके बाद सभी को घर भेज दिया गया।
घायलों में दानिश (21), फरदीन (18), रहीस (27), उमेश (24), सितारा (22), दिव्यांश (02), और पायल (10) शामिल रहे। घटना की गंभीरता को देखते हुए, थाना रबूपुरा पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि भवन निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी, साथ ही निम्न गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया था। बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के निर्माण कार्य कराए जाने के कारण पूरा ढांचा ध्वस्त हो गया और मजदूरों की जान गई।
इस मामले में थाना रबूपुरा में महावीर सिंह, उनके पुत्र गौरव और पत्नी राजबाला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो एक और नाम सामने आया, जो मनोज माहेश्वरी पुत्र गेंदा माहेश्वरी, निवासी मोहल्ला कानून गोयान, थाना जेवर था। आरोपी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और शुक्रवार को उसे थाना रबूपुरा क्षेत्र के फलैदा कट से गिरफ्तार कर लिया गया।
मनोज माहेश्वरी की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार सभी व्यक्तियों को कानून के तहत कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है और पुलिस अन्य संभावित जिम्मेदार व्यक्तियों की भी जांच कर रही है।
–आईएएनएस
पीकेटी/डीकेपी