मॉस्को, 24 जुलाई (आईएएनएस)। रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र में एक जहाज पर यूक्रेनी ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय गवर्नर वेनियामिन कोंद्रायेव के हवाले से बताया कि नौका जहाज (फेरी शिप) कावकाज बंदरगाह पर था। तभी मंगलवार सुबह उस पर यूक्रेनी ड्रोन ने हमला किया। हमले में कई चालक दल के सदस्य और बंदरगाह कर्मचारी घायल हो गए।
गवर्नर ने आगे बताया कि हमले की वजह से आग लग गई, इससे कोई खतरा नहीं है। आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर काम कर रही हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/