तुर्की में इतालवी चर्च पर सशस्त्र हमले में एक की मौत

तुर्की में इतालवी चर्च पर सशस्त्र हमले में एक की मौत

अंकारा, 28 जनवरी (आईएएनएस)। तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में रविवार को एक इतालवी चर्च पर हुए सशस्त्र हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने एक्स पर पोस्ट किया कि दो नकाबपोश लोगों ने शहर के यूरोपीय हिस्से में सरियेर जिले में सांता मारिया चर्च पर हमला किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

–आईएएनएस

एसकेपी/

E-Magazine