बगदाद, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। इराकी सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि मंगलवार को बगदाद के दक्षिण में इराकी सुरक्षा स्थलों पर अमेरिकी हवाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए।
प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुडानी के मीडिया कार्यालय ने बयान में कहा, ”इराकी सरकार मंगलवार सुबह अमेरिका की ओर से इराकी सुरक्षा स्थल को निशाना बनाने की निंदा करती है, जिसके कारण एक सुरक्षा सदस्य की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि यह हमला एक स्पष्ट और शत्रुतापूर्ण कृत्य था जो इराक के साथ संबंधों को मजबूत करने की अमेरिकी पक्ष की घोषित इच्छा के विपरीत है।
बयान में कहा गया, “हम इस बात पर जोर देते हैं कि यह कदम द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाता है और अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की उपस्थिति को समाप्त करने के लिए संयुक्त बातचीत के माध्यम से समझ तक पहुंचने के तरीकों को जटिल बना देगा और यह इराकी संप्रभुता के अस्वीकार्य उल्लंघन का प्रतिनिधित्व करता है।”
एक इराकी अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि अमेरिकी हवाई हमलों ने मध्य इराक के बाबिल और वासित प्रांतों में अर्धसैनिक हशद शाबी बलों के ठिकानों पर हमला किया, जिससे मानवीय और भौतिक क्षति हुई।
इससे पहले मंगलवार को, व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सेना को उत्तरी इराक में एरबिल हवाई अड्डे के पास अमेरिकी बेस पर ड्रोन हमले के बाद कातिब हिजबुल्लाह और संबद्ध समूहों द्वारा उपयोग किए जाने वाले तीन स्थानों के खिलाफ हवाई हमले शुरू करने का आदेश दिया, जिसमें तीन अमेरिकी सेवा सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी