मेरठ में कबाड़ की दुकान में विस्फोट में एक की मौत, दो गंभीर, पुलिस ने शुरू की जांच


मेरठ, 29 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार सुबह को गंगानगर थाना इलाके के अमहेड़ा रोड स्थित एक कबाड़ की दुकान में विस्फोट हो गया। हादसे में दुकान मालिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, दो अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 10:45 बजे गंगानगर थाना अंतर्गत अमहेड़ा रोड स्थित एक कबाड़ की दुकान में विस्फोट की सूचना मिली थी। तत्काल स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसी दौरान शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर निवासी तौफीक के रूप में हुई है। मृतक कबाड़ इकट्ठा करके उसे तोड़कर आगे भेजता था। किसी सामान को तोड़ते वक्त तेज धमाका हुआ और उसकी मौत हो गई, जबकि दो राहगीर घायल हो गए। धमाका बम जैसी किसी वस्तु का था। संबंधित इकाइयों को सूचना दी गई है। जांच रिपोर्ट आएगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम


Show More
Back to top button