यूएई में प्रशिक्षण विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक लापता


दुबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पूर्वी तट पर स्थित अमीरात फुजैराह के हवाई क्षेत्र में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य लापता है। यह जानकारी यूएई के जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी (जीसीएए) ने दी है।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के अनुसार, विमान में एक प्रशिक्षक पायलट और एक विदेशी प्रशिक्षु पायलट सवार था। यह विमान उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट बाद रडार से संपर्क खो बैठा।

जीसीएए के अनुसार, प्रशिक्षक पायलट का शव फुजैराह तट पर बरामद किया गया, जबकि खोज और बचाव दल प्रशिक्षु पायलट और विमान के मलबे का पता लगाने का काम जारी रखे हुए हैं।

जीसीएए ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

–आईएएनएस

एफजेड/सीबीटी


Show More
Back to top button