दक्षिण मुंबई में आईएनएस कुंजलि की दीवार गिरने से एक की मौत, एक घायल (लीड-1)

दक्षिण मुंबई में आईएनएस कुंजलि की दीवार गिरने से एक की मौत, एक घायल (लीड-1)

मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण मुंबई में आईएनएस कुंजलि के एक खुले भूखंड की परिसर की दीवार रविवार दोपहर अचानक गिरने से एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बीएमसी आपदा नियंत्रण के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 के पास मियां चॉल से सटी दीवार पानी की पाइपलाइन मरम्मत कार्य के दौरान दोपहर 2.30 बजे के आसपास ढह गई।

मुंबई फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले दोनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों ने अपने वाहनों में भारतीय नौसेना के आईएनएचएस अश्विनी अस्पताल पहुंचाया।

एक व्यक्ति, जिसकी पहचान 38 वर्षीय मोहम्मद अकबर के रूप में हुई, को प्रवेश पर मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे, गंगाधर अकला को चोटों के लिए इलाज किया गया और छुट्टी दे दी गई।

बीएमसी ने कहा कि दीवार गिरने से मलबे में कम से कम चार चार पहिया वाहन फंसे हुए हैं और जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का काम जारी है।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine