लखनऊ में हादसा : बिल्डिंग गिरने से एक की मौत, कई घायल


लखनऊ, 7 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को एक बिल्डिंग गिर गई। इसके चलते एक शख्‍स की मौत हाे गई और बड़ी संख्‍या में लोग घायल हो गए।

हादसे में अब तक 20 लोगों को बचाया जा चुका है। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। पुलिस और दमकल की टीमों की ओर से राहत व बचाव का काम जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन मंजिला इमारत का नाम हरमिलाप बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग में दवा का कारोबार होता था।

हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया। सीएम योगी के निर्देश पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना की गईं। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम योगी आदित्यनाथ के हैंडल से लिखा गया, “सीएम योगी ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की है।”

स्थानीय लोगों के मुताब‍िक शनिवार को इस बिल्डिंग के बेसमेंट में काम चल रहा था। इसी दौरान बिल्डिंग अचानक टेढ़ी होने लगी। लोग जब तक कुछ समझ पाते और वहां से बाहर निकल पाते, इससे पहले ही बिल्डिंग गिर गई।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी


Show More
Back to top button