बिजनौर में नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाने और रेप करने के आरोप में एक गिरफ्तार


बिजनौर, 16 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नूरपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का बलात्कार और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया। उसकी पहचान अमनदीप सिंह उर्फ साजन पुत्र करनजीत सिंह निवासी रोशनपुर जागीर गांव के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक, 28 अक्टूबर को नाबालिग की मां ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी लड़की घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी ने लड़की को बहला-फुसलाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

विरोध पर लड़की को जान से मारने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। घटना का पता तब चला जब आरोपी ने लड़की की अश्लील वीडियो वायरल कर दी। पीड़िता ने वीडियो वायरल होने के बाद अपनी मां को आपबीती सुनाई। इसके बाद पीड़िता की मां ने थाने पहुंचकर इसकी एफआईआर दर्ज करायी।

नूरपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) संजय कुमार ने कहा कि आरोपी अमनदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं, पॉक्सो एक्ट की धाराओं के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम


Show More
Back to top button