वाराणसी: गणतंत्र दिवस पर मंत्री अनिल राजभर ने फहराया तिरंगा, पुलिस जवानों को किया सम्मानित


वाराणसी, 26 जनवरी (आईएएनएस)। वाराणसी पुलिस लाइन में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराया गया। योगी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने झंडारोहण के बाद परेड की सलामी ली। वहीं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस के जवानों को प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया।

मीडिया से बात करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि मैं गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं। मोदी सरकार देश की सेवा करने वाले महान व्यक्तियों, कलाकारों, खिलाड़ियों, लेखकों और समाज के हर वर्ग के नेताओं को सम्मानित कर रही है। सरकार देश के लिए योगदान देने वाले हर व्यक्ति को पहचान दे रही है। वाराणसी में नामी शख्सियतों (पत्रकार और लेखक प्रोफेसर राम बहादुर राय और द्रविण मूल के आचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री) को पद्म पुरस्कार दिया जा रहा है, जो हम सब के लिए गौरव की बात है। नए भारत का दर्शन पूरी दुनिया कर रही है। आज भारत को वैश्विक पहचान मिल रही है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के प्रयागराज दौरे को लेकर अनिल राजभर ने कहा कि यह अच्छी बात है, उन्हें जाना चाहिए। हमारी सरकार ने व्यवस्थित तरीके से कुंभ का आयोजन किया है। यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। भारत की आध्यात्मिक ताकत से पूरी दुनिया परिचित हो रही है। महाकुंभ का सबको हिस्सा बनाना चाहिए।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

सीएम योगी ने सभी देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ही के दिन 1950 में भारत ने अपना संविधान लागू करते हुए एक संप्रभु, संपन्न, लोकतांत्रिक, गणतंत्र भारत के रूप में अपनी नई यात्रा को प्रारंभ करने का निर्णय लिया था। एक लंबे संघर्ष के बाद यह देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. बीआर अंबेडकर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे कई स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजादी दिलाई। आज जब इस अवसर पर हम भारत के संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं, तो मैं मां भारती के उन महान सपूतों, शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाई।

–आईएएनएस

एकेएस/केआर


Show More
Back to top button