अखिलेश के अबू आजमी के समर्थन पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज,' उनके अंदर मुगल शासक की आत्मा समा गई'


लखनऊ, 5 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने का मामला तूल पकड़ा हुआ है। बुधवार उन्हें पूरे बजट सत्र के लिए महाराष्ट्र विधानसभा से निष्कासित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि मुगल शासक की आत्मा उनके अंदर समा गई है, इसलिए वो समर्थन कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अबू आजमी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करना चाहिए था। वो क्रूर मुगल शासक औरंगजेब को महान बताने वाले व्यक्ति के समर्थन में आए। ऐसे में क्रूर मुगल शासक की आत्मा अखिलेश यादव के अंदर समा गई है। यही कारण है वो उनके समर्थन में बात कर रहे हैं। अबू आजमी ने औरंगजेब को महान बताया, जिसको ये देश स्वीकार नहीं करेगा। जिस औरंगजेब के कारण आज भी यह देश पीड़ा महसूस करता है, उसका महिमामंडन यह देश और उत्तर प्रदेश कभी स्वीकार नहीं करेगा।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महाराष्ट्र सपा विधायक पर निशाना साधने को लेकर भाजपा विधायक दानिश आजाद अंसारी ने कहा, “आज यूपी सीएम योगी के नेतृत्व में अपराध मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बन रहा है। राज्य में लॉ एंड ऑर्डर के प्रति हमने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। 2017 से पहले का यूपी सभी को याद होगा। वहीं आज का भी यूपी सभी देख रहे हैं। आज के समय में यूपी विकास, उद्योग और भाईचारे का प्रतीक है।”

अपने बच्चे का नाम औरंगजेब नहीं रखना चाहिए, इससे समाज में नकारात्मक प्रभाव आगे बढ़ता है। सीएम योगी के इस अपील पर भाजपा विधायक ने कहा, “सकारात्मक भाव से हमारा समाज आगे जाए, विकास की नई ऊंचाइयों को हम छूएं, आज यूपी में देश ही नहीं, दुनिया से निवेश आ रहे हैं। हमने ग्लोबल समिट किया है। यह अपने आप में बताने के लिए काफी है कि आज के समय में उत्तर प्रदेश लीडिंग प्रदेश है।”

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Show More
Back to top button