यूपी में एसआईआर के मुद्दे पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले, हर व्यक्ति को मतदान का अधिकार मिले


अयोध्या, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) कराया जाएगा। यूपी उन राज्यों में से एक है, जहां चुनाव आयोग ने एसआईआर कराने का ऐलान किया है। आयोग के ऐलान पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में एक भी मतदाता का नाम सूची से नहीं छूटना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि प्रदेश के सभी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में होने चाहिए। पूरी चौकसी और निगरानी रखते हुए हर व्यक्ति को मतदान का अधिकार मिलना चाहिए।

आईएएनएस से बातचीत में सपा सांसद ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने जो संविधान दिया, उसमें सभी को वोट देने का अधिकार है। दुनिया में इससे बड़ा और कीमती अधिकार कोई नहीं। उन्होंने कहा कि हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी मतदाता सरकार या किसी के दबाव में सूची से बाहर न रहे। मतदाता सूची में सभी का नाम अवश्य शामिल हो।

बिहार विधानसभा चुनाव पर अपनी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार के पार्टी नेताओं से फोन पर संपर्क हुआ है। मैंने कहा कि मेरी सभाएं कहां होंगी, कैसे इस्तेमाल किया जाएगा, यह बताएं। मैं अपनी बात रख सकता हूं। 1 नवंबर को बिहार जाऊंगा और 5 नवंबर तक रहूंगा।

वहीं जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने एसआईआर के मुद्दे पर कहा कि अभी तो जो दिख रहा है कि हम लोगों ने एसआईआर का शुरू से विरोध किया है और एसआईआर की लिस्ट में अभी झारखंड नहीं है।

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकार कभी भी तानाशाही फैसले ले सकती है और इसके जरिए वह अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति करना चाहती है। सरकार एसआईआर के जरिए चुनाव को एक टूल के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है और ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में एसआईआर होने वाला है, वहां के राजनीतिक दलों को सचेत होने की आवश्यकता है जिससे किसी को भी वोट के अधिकार से वंचित न रखा जाए।

–आईएएनएस

डीकेएम/वीसी


Show More
Back to top button