जाति जनगणना के फैसले पर भाजपा नेताओं ने कहा-सरकार ने विपक्ष से छीन लिया मुद्दा


नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। देश भर में केंद्रीय कैबिनेट के जातिगत जनगणना कराने के फैसले का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है। महाराष्ट्र भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने एक तरफ इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए अपने पिता गोपीनाथ मुंडे को इसका श्रेय दिया, तो दूसरी तरफ उत्तराखंड भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि सरकार ने इसका ऐलान कर विपक्ष के पास से मुद्दा ही खत्म कर दिया है।

भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि जाति जनगणना का निर्णय प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है। मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं। पिछले कई सालों से इस देश में जातिगत जनगणना की मांग उठती रही है। इसमें सबसे आगे नाम मेरे पिता जी गोपीनाथ मुंडे का है। इस बात पर मुझे अभिमान है। उन्होंने इस मुद्दे पर संसद में भाषण भी दिया था। आज उनका वह भाषण भी बहुत वायरल हो रहा है। आज उनकी सबको बहुत याद आ रही है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने देश के बहुत सारे लोगों को न्याय देने का काम किया है।

उत्तराखंड विधानसभा सदस्य विनोद चमोली ने कहा कि केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। यह इतिहास बना है। आजादी के बाद पहली बार हमने जातिगत जनगणना की बात की है। देश में 2011 के बाद जनगणना ही नहीं हुई है। सामान्य जनगणना में जाति का भी कॉलम होगा, जिसमें ओबीसी से लेकर एससी-एसटी के सारे कॉलम होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने यह इतिहास रचा है।

उन्होंने आगे विपक्ष द्वारा पहलगाम मुद्दे से इस फैसले को जोड़ने पर कहा कि सरकार एक मुद्दे पर रुक नहीं सकती है। हम लोग पहलगाम पर बड़े ही संजीदा हैं। उस मुद्दे पर कैसे काम करना है, इस पर लगातार काम हो रहा है। आने वाले समय में उस पर रिजल्ट भी आपको दिख जाएगा। उसके साथ-साथ देश में बहुत से काम होने हैं। उसमें जातिगत जनगणना भी एक बहुत बड़ा मुद्दा था। विपक्ष की परेशानी यह है कि उनके हाथ से मुद्दा निकल गया है। उन्होंने इसे लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनाया था और राज्य चुनावों में भी इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे थे। हमारी सरकार ने इसे कैबिनेट में पास करके विपक्ष का मुद्दा ही खत्म कर दिया है।

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी


Show More
Back to top button