तुष्टिकरण की राजनीति के आधार पर बहुसंख्यक समाज का होता रहा अपमान : साक्षी महाराज


उन्नाव (उत्तर प्रदेश), 22 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला।

साक्षी महाराज ने कहा, “जिन लोगों ने आजादी से पहले ही तुष्टिकरण की राजनीति शुरू की, वही अब विपक्ष में बैठे हैं। ये वही लोग हैं जो तुष्टिकरण के आधार पर 70 साल तक सत्ता में बने रहे और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय का अपमान करते रहे। ऐसी राजनीति की जितनी निंदा की जाए, कम है।”

साक्षी महाराज ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और (उत्तर प्रदेश के) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रूप में देश और प्रदेश को नेतृत्व मिला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे लोग तमाम तरह के ख्यालों और सपनों में जीते रहते हैं। उनकी लंबी भाषणबाजी हमें ऊर्जा देती है। राहुल गांधी इसी तरह से लंबे समय तक बने रहें और भाषण देते रहें, जिससे हमें ऊर्जा मिलती रहेगी। जनता ऐसे लोगों को पहले ही खारिज कर चुकी है और आने वाले समय में विपक्ष का कोई अस्तित्व नहीं बचेगा।”

साक्षी महाराज ने कहा, “जो लोग अत्याचारी रहे हैं और जिन्होंने देश के मूल्यों और विरासत को कुचला है, वे कभी सही मायने में जीवित नहीं रह सकते। भारत अब जाग चुका है और जल्द ही गुलामी के सभी प्रतीकों को समाप्त कर दिया जाएगा।”

साक्षी महाराज ने अनुराग अवस्थी को उन्नाव का भाजपा जिला अध्यक्ष बनाए जाने की बधाई दी। उन्होंने कहा,”एक समर्पित और अनुभवी भाजपा कार्यकर्ता अनुराग अवस्थी को उन्नाव का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आज कार्यालय में उनका पहला दिन था और उनका भव्य स्वागत किया गया। पूरा जिला उनकी नियुक्ति का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुआ था। स्वागत कार्यक्रम शानदार रहा। इतनी भीड़ थी कि ग्राउंड और ऊपरी दोनों मंजिलें समर्थकों से खचाखच भरी हुई थीं।”

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे


Show More
Back to top button