आम आदमी पार्टी के पार्षद को किडनैप करने के आरोप पर भाजपा ने कहा, ‘आप’ में सर्कस चल रहा है


नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उनके पार्षद रामचंद्र को किडनैप कर लिया गया है। इस पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘आप’ में सर्कस चल रहा है।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “रामचंद्र अपने घर में बैठकर बोल रहे हैं कि कोई आदमी आया और उन्हें उठाकर ले गया। उस आदमी का कोई नाम होगा, फिर कहते हैं मुझे छोड़ दिया गया। छोड़ने वाला आदमी कौन है? क्या पुलिस में एफआईआर कराई गई। मुझे लगता है कि उनके सपने में अरविंद केजरीवाल आए होंगे। उन्होंने कहा होगा, उठो रामचंद्र झूठा वीडियो बनाओ।”

मालूम हो कि, आम आदमी के रामचंद्र सहित पांच पार्षद हाल ही में ‘आप’ का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। लेकिन, भाजपा में जाने के बाद रामचंद्र ने जल्द ही यू-टर्न ले लिया।

वहीं, रविवार को आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि भाजपा ने पार्षद रामचंद्र को किडनैप करवाया है। आनन-फानन में दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में विधायक दिलीप पांडेय ने प्रेस वार्ता की। दिलीप पांडेय ने कहा, “आज दिल्ली में भाजपा के एक नेता ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बवाना के वार्ड 28 से पार्षद रामचंद्र को उनके घर से किडनैप कर लिया। भाजपा का यह कारनामा दिल्ली की कानून व्यवस्था पर एक तमाचा है और इस तमाचे की गूंज भाजपा के एलजी के कानों में भी पहुंची होगी। जो दिल्ली में कानून व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था के लिए जिम्मेदार हैं।”

वहीं, इस पूरे मामले के बाद पार्षद रामचंद्र ने भी वीडियो जारी किया। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैं बवाना वार्ड 28 से निगम पार्षद हूं, सुबह मेरे घर 5-6 लोग आए और मुझे एक गाड़ी में बैठाकर भाजपा कार्यालय ले गए। आम आदमी पार्टी के दबाव बनाने के बाद मुझे छोड़ा गया। मुझे धमकाया गया, ईडी, सीबीआई का डर दिखाया गया। लेकिन, मैं ईमानदार हूं, ईडी-सीबीआई से डरने वाला नहीं हूं।”

–आईएएनएस

डीकेएम/एएस


Show More
Back to top button