रोहित और विराट के संन्यास पर धवन ने कहा, 'दो बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान साझा करने पर गर्व है'


नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। विराट कोहली और रोहित शर्मा के पिछले सात दिनों में टेस्ट से संन्यास लेने के बाद, भारत के पूर्व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने दोनों को सम्मान देते हुए कहा कि उन्हें लंबे प्रारूप के दो बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान साझा करने पर गर्व है।

धवन, जिन्होंने 2013 से 2018 तक भारत के लिए टेस्ट खेला, ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “पिच पर सिर्फ शॉट नहीं, यारियां भी बनती हैं। दो बेहतरीन खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ मैदान साझा करने पर गर्व है। यादों, हंसी और इतिहास रचने वाले पलों के लिए धन्यवाद। टेस्ट क्रिकेट आपको याद करेगा।”

रोहित ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का अंत 67 मैचों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाकर किया, जिसमें 12 शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 24 टेस्ट में भारत का नेतृत्व भी किया, जिसमें 12 जीते और नौ हारे। दूसरी ओर, कोहली ने 123 टेस्ट में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के अलावा, कोहली ने 68 टेस्ट में भी भारत का नेतृत्व किया – जिसमें 40 मैच जीते, जिससे वह देश के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए। कोहली के नेतृत्व में, भारत ने 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज भी जीती।

इस बीच, धवन ने पिछले साल अगस्त में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, जिससे उनका शानदार क्रिकेट करियर खत्म हो गया, जिसमें उन्होंने 269 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24 शतक (वनडे में 17 और टेस्ट में सात) बनाए। रोहित और कोहली के संन्यास के साथ-साथ पिछले साल रविचंद्रन अश्विन के भी इस प्रारूप को छोड़ने का मतलब है कि भारत टेस्ट में एक नए युग में प्रवेश कर रहा है, जब वह 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का सामना करेगा।

दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल को इंग्लैंड में नई भारतीय टेस्ट टीम की अगुआई करने के लिए सबसे आगे देखा जा रहा है, जिसमें मेहमान टीम को एजबेस्टन (2-6 जुलाई), लॉर्ड्स (10-14 जुलाई), ओल्ड ट्रैफर्ड (23-27 जुलाई) और द ओवल (31 जुलाई से 4 अगस्त) में भी मैच खेलने हैं।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button