पद्म भूषण मिलने पर बोले जायडस ग्रुप के पंकज पटेल, मैं यह सम्मान भारत के वैज्ञानिकों और रिसर्चर्स को समर्पित करता हूं
नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण दिए जाने पर जायडस ग्रुप के पंकज पटेल ने रविवार कहा कि वह पूरी विनम्रता से सम्मान स्वीकार करते हैं और इसके लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं। साथ ही कहा कि मैं ये सम्मान भारत के वैज्ञानिकों, फार्मासिस्ट और रिसर्चर्स को समर्पित करता हूं।
उन्होंने ने आगे, “यह यात्रा आज से 70 साल पहले मेरे पिताजी के द्वारा भारत को लाइफसाइंस में आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्यमी के रूप में शुरू की गई थी। उनकी इस प्रतिबद्धता ने मुझे हमेशा प्रेरणा दी है।
मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि बढ़ती हेल्थ जरूरतों को पूरा करने के लिए मेरे साथ जायडस में 27,000 लोग हैं जो भारत को इनोवेशन और डिस्कवरी में आगे बनाए हुए हैं।”
पटेल के मुताबिक, लोगों तक किफायती इलाज पहुंचाने में भारतीय इनोवेशन की काफी अहम भूमिका होगी।
जायडस फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है। कंपनी का कारोबार भारत के साथ अमेरिका, यूरोप के सहित कई महाद्वीपों में फैला हुआ है।
कंपनी का मार्केट कैप 95,000 करोड़ रुपये से अधिक है। वित्त वर्ष 24 कंपनी की बिक्री 19,547 करोड़ रुपये की थी, जबकि इस दौरान कंपनी को 3,973 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
सरकार द्वारा 19 लोगों को पद्म भूषण सम्मान दिया गया है। इसमें व्यापार और उद्योग (ट्रेड एंड इंडस्ट्री) के क्षेत्र में पंकज पटेल के अलावा नल्ली सिल्क साड़ी के नल्ली कुप्पुस्वामी चेट्टी को भी यह सम्मान दिया गया है।
इसके अलावा सरकार ने जापान के दिवंगत व्यवसायी ओसामु सुजुकी को व्यापार और उद्योग (ट्रेड एंड इंडस्ट्री) के क्षेत्र में मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।
व्यापार और उद्योग क्षेत्र में पश्चिम बंगाल के कारोबारी पवन गोयनका और सज्जन भजंका, महाराष्ट्र की अरुंधति भट्टाचार्य, कर्नाटक के प्रशांत प्रकाश, तमिलाडु के आर जी चंद्रमोगन और मध्य प्रदेश की सैली होलकर को पद्म श्री से सम्मानित किया है।
–आईएएनएस
एबीएस/