प्रशांत सिंह के जन्मदिन पर रानी चटर्जी का 'क्लासिक' अंदाज, फिल्म के डायलॉग पर दिखाया जलवा

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी अपने को-स्टार्स के साथ अच्छे रिश्ते रखती हैं और उनके जीवन के बड़े पलों पर बधाई देना नहीं भूलती हैं। गुरुवार को भोजपुरी अभिनेता प्रशांत सिंह ने अपना जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर अभिनेत्री रानी चटर्जी ने मजेदार अंदाज में इंस्टाग्राम के जरिए जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने प्रशांत के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया। इसमें दोनों 1958 की फिल्म ‘सोलवां साल’ में वहीदा रहमान और देव आनंद का मशहूर डायलॉग ‘कहां जा रही हैं आप’ के बोल के हिसाब से लिप-सिंक बड़े ही मजेदार अंदाज में कर रहे हैं। इसी के साथ जन्मदिन की बधाई देते हुए अभिनेत्री ने प्रशांत के स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की।
वीडियो पोस्ट कर अभिनेत्री ने लिखा, “जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रशांत सिंह को! खुश रहिए, मस्त रहिए, ऐसे ही खिलखिलाते रहिए और व्यस्त रहिए।”
प्रशांत और रानी ने ‘परिणय सूत्र’, ‘यूपी वाली बिहार वाली’, और ‘बिहार वाली’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों के बीच का बॉन्ड काफी मजबूत है और वे एक-दूसरे के खास मौकों पर हमेशा शुभकामनाएं देते रहते हैं।
डायलॉग की बात करें तो यह देव आनंद और वहीदा रहमान के बीच का है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। लोग इस पुराने गाने और डायलॉग पर रील्स और वीडियो बना रहे हैं, जिससे यह काफी वायरल हो गया है। इसे सेलेब्स समेत कंटेंट क्रिएटर और कई यूजर्स बना चुके हैं।
‘सोलवां साल’ देव आनंद और वहीदा रहमान अभिनीत एक क्लासिक हिंदी फिल्म है, जिसका निर्देशन राज खोसला ने किया, जिसमें एस.डी. बर्मन का संगीत है। यह एक पत्रकार की कहानी है, जो एक लड़की को उसके प्रेमी से बचाता है। इसमें प्रसिद्ध गाना “है अपना दिल तो आवारा” शामिल है। यह अपने समय की एक रोमांटिक-एडवेंचर फिल्म थी। इसके गाने और डायलॉग आज भी दर्शकों को याद हैं।
–आईएएनएस
एनएस/एबीएम