मदर्स डे पर भाग्यश्री ने बच्चों का किया धन्यवाद , कहा- 'तुम्हारी वजह से मैं हर दिन मदर्स डे मना पाती हूं'


मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। एक मां के लिए उसके बच्चे ही उसकी पूरी दुनिया होते हैं। वह उनके लिए जीती है, लड़ती है, लेकिन कभी हार नहीं मानती। एक मां के लिए उसके बच्चे ही उसकी सबसे बड़ी पहचान होते हैं। बच्चों के बिना मां होने का मतलब अधूरा है। मदर्स डे पर जहां एक तरफ लोग अपनी मांओं को याद कर उनका आभार जता रहे हैं, तो ऐसी महिलाओं की भी कमी नहीं जो अपने बच्चों को ‘मां’ का दर्जा देने के लिए धन्यवाद दे रही हैं। इस कड़ी में एक्ट्रेस भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और धन्यवाद देते हुए लिखा कि आप दोनों की ही वजह से मैं हर दिन मदर्स डे मना पाती हूं।

भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अभिमन्यु और बेटी अवंतिका के साथ बिताए हुए खास पलों की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। कैप्शन में लिखा, “तुम ही मेरी दुनिया हो, मेरी धड़कनों की लय और मेरी सांसों की वजह… वे मुझे हंसाते भी हैं, रुलाते भी हैं। वे मेरी आत्मा को सुकून देते हैं और मैं सोचती हूं ऐसा क्यों होता है? मुझे पता है मां होना आसान नहीं होता। हर समय यही चिंता रहती है कि जो परवरिश दी, वह सही दिशा में जा रही है या नहीं। लेकिन अगर जड़ें मजबूत हों, तो पेड़ हमेशा खड़े रहेंगे। मुझे पता है मेरा प्यार कभी-कभी सख्त भी था।”

उन्होंने आगे लिखा, “जब लोग तुम्हारी तारीफ करते हैं कि तुम दयालु और प्यारे हो, तो मुझे गर्व होता है, क्योंकि यही मैंने सिखाया है। मेरे लिए पैसे, अवॉर्ड या बड़ी सफलता की अहमियत नहीं है, बल्कि यह जानना जरूरी है कि तुम हमेशा किसी की मदद के लिए तैयार रहोगे। तुम्हारे साथ बिताए पल अनमोल हैं और कभी कोई पछतावा नहीं रहेगा। तुम दोनों की मां होना ही मुझे पूरी तरह से पूरा करता है। लव यू अभिमन्यु और अवंतिका।”

भाग्यश्री अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बच्चों के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

–आईएएनएस

पीके/केआर


Show More
Back to top button