ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर-दादरी रोड पर गड्ढों से लोग परेशान, बोले-सुनवाई नहीं तो किससे पास जाएं?


ग्रेटर नोएडा, 22 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर से दादरी को जोड़ने वाली जीटी रोड कई महीने से पूरी तरह से टूट चुकी है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आलम ये है कि लगभग 2 किलोमीटर लंबी इस सड़क को पार करने में लोगों को काफी समय लग रहा है।

यह सड़क नोएडा और दिल्ली को भी जोड़ती है। स्थानीय निवासी शाहिल ने बताया कि रोड बनवाने को लेकर कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, सांसद और विधायकों को शिकायत दी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

बारिश के समय तो नाले की सफाई न होने से यह सड़क तालाब में बदल जाती है, जिससे स्थिति और भी खराब हो जाती है। सुबह के समय काम पर जाने वाले लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि यह सड़क सूरजपुर को जोड़ती है, जिसे जिले का मुख्यालय भी कहा जाता है। यहां कमिश्नर, डीएम ऑफिस और जिला न्यायालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थान हैं, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र की सड़कें टूटी हुई हैं और कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है।

शाहिल ने बताया कि बीते दिन एक आदमी गिरकर घायल हो गया था। खराब सड़क की वजह से दुकानों पर भी कोई नहीं आता है। गंदे पानी की वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। हम लोगों के रोजगार भी प्रभावित हुए हैं।

स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि लोगों में काफी गुस्सा है कि हर साल बजट पास होने के बावजूद जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं दिखता। सड़क पर हर तरफ मलबा पड़ा हुआ है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। जब जनप्रतिनिधि उनकी नहीं सुन रहे हैं तो वे अपनी समस्या लेकर कहां जाएं?

उन्होंने कहा कि खराब सड़कों की वजह से हम लोगों के परिवार वाले भी कहीं नहीं जा पाते हैं। रिश्तेदार भी गंदगी की वजह से नहीं आते हैं। कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई है, लेकिन अधिकारी यही बोलकर वापस कर देते हैं कि काम जल्द शुरू हो जाएगा।

–आईएएनएस

एसएके/वीसी


Show More
Back to top button