'लाहौर 1947' में करण देओल को कास्ट करने पर आमिर ने कहा, 'उनकी ईमानदारी बहुत कुछ कहती है'

'लाहौर 1947' में करण देओल को कास्ट करने पर आमिर ने कहा, 'उनकी ईमानदारी बहुत कुछ कहती है'

मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। अपकमिंग फिल्‍म ‘लाहौर 1947’ के निर्माता आमिर खान ने फिल्म में सनी देओल के बेटे करण को कास्ट करने के बारे में खुलकर बात की। उन्‍होंने कहा कि उनकी स्वाभाविक मासूमियत और ईमानदारी बहुत कुछ कहती है।

आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनी ‘लाहौर 1947’ का निर्देशन राजकुमार संतोषी करेंगे। फिल्‍म में सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में हैं।

‘पल पल दिल के पास’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले करण इस फिल्म में जावेद का किरदार निभाते नजर आएंगे।

उसी के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि करण ने जावेद की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका के लिए इतनी अच्छी तरह से तैयारी की है। उन्‍होंने कहा कि उनकी मासूमियत और ईमानदारी बहुत कुछ कहती है।”

पिछली बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देने वाले एक्‍टर ने कहा, ”’करण ने वास्तव में राज के साथ आदिशक्ति वर्कशॉप में कड़ी मेहनत की है। जावेद एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका है और मुझे यकीन है कि राज कुमार संतोषी के निर्देशन में करण इसे बखूबी निभाएंगे।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

E-Magazine